नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पथ पर गुरुवार से प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देश पर भारी वाहनों के परिचालन को शुरू कर दिया गया. देर शाम तीन घंटे सर्वप्रथम भागलपुर की ओर से ट्रकों का परिचालन नवगछिया की ओर कराया गया तो रात नौ से बारह बजे तक नवगछिया से भागलपुर की ओर परिचालन कराया गया. इधर विक्रमशिला सेतु पथ पर बड़ी संख्या में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को ट्रक के परिचालन के मद्देनजर ढ़ोलाही दे कर सचेत किया गया कि सड़क किनारे सतर्कता से रहे और बच्चों की गतिविधि को हमेशा वाच करते रहें. इधर करीब 13 दिन से तेतरी जीरो माइल में फंसे ट्रक चालकों को सड़क खुल जाने से राहत मिली है. देर रात सभी ट्रक चालक अपने अपने गनतव्य की ओर प्रस्थान कर गये थे.













Leave a Reply