
नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर तेतरी गांव के पास मंगलवार को देर रात नवगछिया व परवत्ता थाना क्षेत्र की सीमा पर अपराधियों ने लाईन में ट्रक के साथ रूके ट्रक चालकों से लाखों रूपये की लूट कर ली है. लूट पाट की घटना के क्रम में अपराधियों ने ट्रक चालकों के साथ जम कर मारपीट की है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!. गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक कजरैली निवासी दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. दीपक को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कजरैली निवासी खलासी सोनू कुमार, झारखंड के साहेबगंज के छोटी कडरबन्ना निवासी चालक मो फिरदौस, पीरपैंती लक्षमीपुर निवासी चालक मोनू सिंह घायल हैं. जिनका ईलाज स्थानीय स्तर से कराया गया है. चालकों ने घटना के बाद आक्रोस में सड़क जाम कर दिया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद चालक अपने अपने ट्रकों पर चले गये. मौके पर पहुंची नवगछिया व परवत्ता थाना पुलिस ने चालकों के साथ पूछ ताछ और छानबीन भी की. चालकों ने जानकारी देते हुए कहा कि अपराधियों कई ट्रको से अलग अलग राशि कुल छ: लाख रूपये से अधिक की नकदी लूट ली है. चालक मो फिरदौस ने कहा कि वे लोग नो इंट्री में थे. इसलिये सड़क पर ही ट्रक को लगा कर नो इंट्री खुलने का वेट कर रहे थे. करीब ग्यारह बजे रात में एका एक दोनों तरफ से अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला किया और पत्थर से भी मारपीट की. फिर अपराधियों ने ट्रक में रखे कुल बावन हजार रूपये छिन लिये और दूसरे ट्रक को लूटने चले गये. जख्मी चालक दीपक कुमार के खलासी सोनू कुमार ने कहा कि वह ट्रक से उतर कर लघुशंका करने चले गये थे. इसी बीच अपराधियों ने उनके ट्रक चालक पर हमला पर दिया. चालक दीपक ने विरोध किया तो उसके शरीर पर कई जगहों पर अपराधियों ने चाकू से गोद कर कुल साठ हजार रूपये छिन लिये. पिरपैंती निवासी मोनू सिंह ने कहा कि अपराधियों ने सबसे पहले उन पर ही हमला कर दिया. उनके पास पंद्रह हजार रूपये थे जो अपराधियों ने छिन लिये. मारपीट में मौनू के नाक में गंभीर चोटें आयी हैं.