23-naugachia-khrik-sihkund-5

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बेलसंडी गांव के लोग वर्षों से एक सडक व बिजली के लिए उपेक्षित हैं। मालूम हो कि इस गांव में करीब 600 सौ सिर्फ महादलीत परिवारों का हीं निवास हैं. देश आजादी के बाद से हीं इस गांव के लोग एक सडक के लिए तरस खा रहे हैं. इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस गांव की ओर अब-तक किसी नेता या जनप्रतिनिधियों का नजर नहीं पहुंचा है. ग्रामीण बताते हैं चूनाव के समय ही सब सिर्फ वोट के खातिर आते हैं और तरह-तरह के वादे कर चले जाते है. जो जितने के बाद फिर मुड कर देखने तक नहीं आते. जबकि इस पार के तीनों पंचायतों में से इस गांव के लोग बरसात व बाढ के समय चारों ओर पानी से घिर जाते हैं. जिससे तीन महीने तक लोगों को काफी किल्लत झेलनी पडती है. गांव के पूरब महज 400 मीटर व दक्षिण करीब 200 मीटर पर फोरलेन व दक्षिण गांव से पूरब 400 मीटर दूरी पर फोरलेन सडक व दक्षिण 200 मीटर की दूरी पर से होकर पक्की पीसीसी ढलाई सडक निकला है. ग्रमीण मोहन ऋषिदेव, चलितर ऋषिदेव, डोमनी देवी, वजीर अली व सलीम अली ने कहा यदि हमलोगों की मांगे पूरी नहीं हुआ तो हमलोग उग्र आंदोलन कर फोर लेन सडक को जाम कर अपनी मांग को लेकर सडकों पर बैठ जायेंगे.