नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में लगे लोक अदालत में शनिवार को यूको बैंक से संबंधित ऋण के कुल 138 ममालों का निष्पादन किया गया. निष्पादित मामलों में यूको बैंक रंगरा के 52, चापर यूको बैंक 22, गोपालपुर 24, नवगछिया यूको बैंक 2, ढ़ोलबज्जा यूको बैंक के 11, नारायणपुर यूको बैंक के एक, तुलसीपुर यूको बैंक के 22, वीरबन्ना यूको बैंक से 04 मामलों का निष्पादन किया गया. लोकअदालत का नेतृत्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सुजीत कुमार सिंह कर रहे थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!