नवगछिया : आसन्न ओक सभा आम निर्वाचन 2019 के मद्देनजर प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत सभी विभागों में पदस्थापित कर्मियों हेतु रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में तीन शिफ्ट में किया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनय कुमार ने सभी कर्मियों से सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने की अपील की प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उन्होंने कहा हम स्वयं चुनाव के मास्टर ट्रेनर रहे हैं

आवश्यकता होगी तो मैं स्वयं सबों को चुनाव प्रक्रिया संबंधित तथ्यों से अवगत कराऊंगा. वरीय प्रखंड साधन सेवी रंगरा चौक श्री मुकेश मंडल ने कहा प्रशिक्षण में अधिकांश कर्मी शिक्षा विभाग से थे. पहली बार भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा जिससे मतदाता यह जान पाएंगे कि हमने अमुक दल एवं अमुक चुनाव चिन्ह में मतदान किया. वीवीपैट डिस्प्ले में 7 सेकंड तक संबंधित जानकारी डिस्प्ले होगी तत्पश्चात पर्ची कटकर वीवीपैट में रह जाएगा.

इस बार महिलाओं को भी मतदान कर्तव्य में लगाए जाने की संभावना है. मुकेश मंडल ने जानकारी दी कि प्रखंड रंगरा चौक के दो बूथ मध्य विद्यालय कुमादपुर एवं मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर को महिला विशेष बूथ प्रस्तावित किया गया है अतएव सभी महिला कर्मियों को भी चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. प्रशिक्षक के रूप में अवध किशोर सिंह रणवीर कुमार ठाकुर दिनेश प्रसाद सिंह अखिलेश कुमार यादव इंदु थे.

Whatsapp group Join