भाजपा नेताओं का एक दल ललन के घर पर पहुंचे नवगछिया : अपराधियों की गोली के शिकार हुए गिट्टी बालू व्यवसायी ललन कुमार साह के परिजनों को मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने सांत्वना दी है और कहा कि जल्द से जल्द दो फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जायेगा. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं तो नवगछिया में अपराध चरम पर है. नवगछिया का हर एक व्यक्ति खौफ के साये में जी रहा है. ऐसी स्थिति में सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है और शराबबंदी के नाम पर खुद अपना पीठ ठोक रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा अपराध और विधि व्यवस्था के मामले पर चुप बैठने वाली नहीं है. भाजपा इसके लिए प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर तक अपनी अवाज को बुलंद करेगी. इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री चंद्रकिशोर शर्मा, भाजपा अति पिछड़ा मंच के प्रदेश कार्य समिति सदस्य वार्ड पार्षद विनोद कुमार मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह आदि अन्य भी थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ललन हत्याकांड : शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सिंधिया मकंदपुर के गिट्टी बालू व्यवसायी ललन साह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दो शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि पुलिस ने पूर्व में ही शूटरों को पहचान कर लेने का दावा किया है. शूटरों की गिरफ्तारी के लिए आस पास के आपराधिक छवि के कुछ लोगों से मंगलवार को भी पुलिस ने पूछ ताछ की है. इधर ललन के परिजन खौफ के साये में जी रहे हैं.