लत्तीपुर उत्तर पंचायत में बूथ 148 पर पुर्नमतदान बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के बुथ संख्या 148 पर 10 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है. मालूम हो कि मतगणना में बूथ नंबर 148 के मतपेटी में मुखिया पद के पचास बैलेट अधिक पाये गये थे जिसके बाद पदाधिकारियों ने पुर्नमतदान कराने का निर्णय लिया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!