नगर पंचायत के राजेंद्र कॉलोनी के वार्ड नंबर पांच में गोदावरी स्कूल से लेकर मनोहर शर्मा के घर तक बन रही
र्इंट सोलिंग सड़क के घटिया निर्माण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों से भी शिकायत की है. राजेंद्र कॉलोनी निवासी सेवा निवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज राम, विनोद साह, शंभु
आदि अन्य लोगों ने कहा कि सड़क में कई जगहों पर घटिया और दोयम दर्जे के र्इंट का प्रयोग किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब उन लोगों ने विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा कुछ जगहों पर बढ़िया और कुछ जगहों पर दोयम दर्जे का र्इंट प्रयोग किया जाने लगा. लोगों ने कहा कि प्राक्कलन में मिट्टी भराई के साथ र्इंट सोलिंग है लेकिन मिट्टी भराई का कार्य बेहतर ढ़ंग से नहीं किया गया है. इसका नजीता यह निकला कि एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य जारी है तो दूसरी तरफ सड़क घंसना भी प्रारंभ हो गया है. अवकाश प्राप्त शिक्षक ने कहा कि अगर सड़क निर्माण में दोयम दर्जे के र्इंट का प्रयोग किया जायेगा तो वे लोग काम नहीं होने देंगे. हर हाल प्राक्कलन के अनुसार सही काम करना होगा. इधर मामले की जानकारी मिलते ही नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि जेई को जांच के लिए भेजा गया है. जांच की रिर्पोट आते ही यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!