
,, स्कूल जाने के क्रम में हुआ हादसा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा स्थित रंगरा तीनटंगा सड़क मार्ग पर र्इंट लदे टेक्टर से के धक्के से सातवीं कक्षा के छात्र रंगरा निवासी मो फारुख के पुत्र मो मुनकीर की मौत हो गयी. घटना लगभग दस बजे दिन की है. मुनकीर दिन के करीब दस बजे अपने साइकिल से विद्यालय जा रहा था. डुमरिया स्थित अर्जुन र्इंट भट्ठा के पास तीन ट्रेक्टर र्इंट लादकर नवगछिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सबसे आगे चल रहे बीआर 10 क्यू 6006 नंबर की गाड़ी के चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए छात्र को गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आस पास के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से रंगरा पीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. घटना कीव्सूचना मिलते ही रंगरा के थानेदार सुचित कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीण एवं मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों को थानाध्यक्ष सुचित कुमारबीएवं बीडीओ ने समझा बुझा कर शांत किया. इसके बाद पुलिस स्तर से शव कोबीपोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मृतक के परिजनों को बीस हजार एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत दो हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गयी. मृतक मो मुनकीर अपने पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर का था. घटना के बाद गाड़ी मालिक एवं दोषी ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध रंगरा सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दूसरी तरफ पुलिस ने र्दुघटना ग्रस्त ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है.
शोक संतप्त हैं परिजन
बेटे के गम में मृतक की मां, भाई तथा बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक के सभी परिजनों के साथ साथ मां तथा बहन बदहवास स्थिति में थी. ग्रामीणों का कहना था कि बालक काफी होनहार था. इस कारण गांव के लोगों में वह मिलनसार था. बालक के जाने के बाद गांव के लोग हाय काट रहे थे.