नवगछिया : रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेन्टेनर एसोशिएसन की एक बैठक कटरिया रेलवे स्टेशन स्थित गैंग हट में संपन्न किया गया. बैठक की अध्यक्षता संगठन के नवनियुक्त जोनल अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने की. सर्वप्रथम अध्यक्ष के बनने पर चंद्रगुप्त कुमार को बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने बधाई दी. इस अवसर पर चंद्रगुप्त कुमार ने कहा कि पूरे भारत में तीन लाख से अधिक कर्मचारी रेलवे में असमानता का दंश झेल रहा है. एक ही परीक्षा पास कर सारे ग्रुप डी कर्मचारियों की नियुक्ति होती है. सभी विभाग के कर्मचारी एलडीसीई परीक्षा के द्वारा उच्च पदों पर पदोन्नत होते हैं. परंतु ट्रकमेंटेनर को इस परीक्षा से वंचित रखा जाता है. जिस कारण ट्रैक मेंन्टेनटर को इस परीक्षा से वंचित रखा जाता है. जिस कारण वंचित लोग इसी पद में और ग्रेड पे 18 सौ पर ही सेवानिवृत हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हड़ताल में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि हमलोग ग्यारह जुलाई को फेडरेशनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होगे, क्योंकि फेडरेशनों ने हमारी समस्याओं, मुद्दों और मांगों को सरकार के समक्ष नहीं रखा. इस मुद्दे के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष 24 जून को हाजीपुर रेल महाप्रबंधक से भी मिलेंगे. अध्यक्ष 24 जून को हाजीपुर रेल महाप्रबंधक से भी मिलेंगे. सभी विभागीय परीक्षा में ट्रैकमैंन्टेनरों को मिले, 30 फीसदी हार्ड ड्यूटी एलावेंस ट्रेक मैन्टेनरों को मिले, एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाय आदि है. बैठक में जैनुल मेठ, चंद्रशेखर मेठ, मदन, गोपाल, किशोर, कृष्णा, संतोष, झाजी, किशुन देव, कुकुर राम, महेंद्र राजा, रघुनंदन, विजय, शकील, हलिम, बालेश्वर, फुदन, कौशल जी आदि अन्य भी थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!