
नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के बिहपुर नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच बलाहा गांव के पास 27 जुलाई की रात अप दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन कै ब्रेक वान से फेकै गए 13 बंडल रिसोल टायर रेल पुलिस ने बरामदगी के मामलों में पुलिस ने सघन पूछ ताछ किया है. पूछ ताछ में पुलिस को अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है. बता दें कि 27 की रात बिहपुर रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहपुर से कैपिटल एक्सप्रेस खुलने के साथ ही चोर ब्रेक वान में प्रवेश कर रिसोल टायर को बाहर फेकने लगे रेल थानाध्यक्ष विवेकाननद प्रसाद व आरपीएफ ओपी के एस आई मन्नू तिवारी पुलिस बलों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए फेके गए 13 बंडल टायर को बरामद कर लिया था जबकि चोर मौके से भागने में सफल रहे थे. इधर मामले की जांच में रेल पुलिस के हत्थे दस दिन पूर्व बिहपुर के तीन चोर प्रकाश मंडल, प्रमोद मंडल व राजीव यादव चढ़ गये थे. गिरफ्तारी के दो दिन बाद रेल पुलिस ने नारायणपुर के बलाहा में छापेमारी कर संजय सिंह को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकाररी के अनुसार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कई अहम राज भी उगले हैं. सुत्रों के अनुसार गिरफ्तार संजय सिंह पुर्व में भी रेल क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुका है. उसे जेल भी भेजा गया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!