नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर और बिहपुर प्रखंडों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कि जयंती मनायी गयी. बिहपुर में इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता रोहित आनंग शुक्ला और गोपालपुर में शंकर सिंह अशोक कर रहे थे. मौके पर वक्ताओं नें कहा कि आजाद भारत में डीजिटल इंडिया की परिकल्पना राजीव गांधी ने ही किया था. राजीव युग द्रष्टा थे. उनके सिद्धांतों पर चल कर ही राष्ट्र कल्याण संभव है. इधर खरीक के तुलसीपुर गांव में भी कांग्रेस नेता गौरव राय के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया.














Leave a Reply