,, लॉटरी के माध्यम से खुली शीला देवी की किस्तम, बन गयी प्रखंड प्रमुख

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

,, उपप्रमुख पद पर भी की गयी लॉटरी, उपप्रमुख बने प्रवीण कुमार पंकज

25 naugachia rangra kee pramukh

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में चल रहे पंचायत समिति के प्रमुख पद के लिए शनिवार को रंगरा और इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुखों का चुनाव संपन्न कराया गया. रंगरा चौक प्रखंड प्रमुख पद से शीला देवी और उपप्रमुख पद के लिए प्रवीण कुमार पंकज निर्वाचित घोषित किये गये. रंगरा के प्रखंड प्रमुख का चुनाव काफी दिलचस्प रहा. प्रखंड प्रमुख पद पर दो प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव व अरविंद यादव की पत्नी शीला देवी ने नामांकन किया था. मोती यादव के प्रस्ताव दिवाकर सिंह थे. समर्थक राजेंद्र मंडल थे तो शीला देवी के प्रस्ताव उमेश प्रसाद सिंह और समर्थक सुलेखा देवी थी. चुनाव के बाद जब मतों की गणना की गयी तो दोनों को छ: छ: मत प्राप्त हुए. मामला टाई देख निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने लॉटरी के माध्यम से चुनाव करने का निर्णय लिया. लॉटरी में शीला देवी की किस्तम खुल गयी और निर्वाची पदाधिकारी द्वारा शीला देवी को निर्वाचित घोषि किया गया. रंगरा चौक प्रखंड से उपप्रमुख पद का मुकाबला भी काफी दिलचस्प रहा. उपप्रमुख पद पर गुड़िया देवी और प्रवीण कुमार पंकज ने अपना नामांकन दर्ज कराया गया था. दोनों को छ: छ: मत प्राप्त हुए. एक बार फिर निर्वाची पदाधिकारी को लॉटरी का सहारा लेना पड़ा. जिसमें प्रवीण कुमार पंकज का किस्मत ने साथ दिया और वह प्रमुख पद पर निर्वाचित हुए. नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा रंगरा प्रखंड प्रमुख चुनाव के दौरान एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे.