योग करके आ गये हैं क्या ? आ गये तो ठीक है, लेकिन एक दिन से कोई फायदा नहीं होगा. अजीब जमाना है अब योग कर रहे हैं तो सेल्फी लेकर सबको दिखाईयेगा कि मैंने योग किया है. योग तो योग है लेकिन सेल्फी तो भोग है. प्रचार करना चाहिये सेल्फी रहित योग का. नीतीश जी सीएम साहब से सीखना चाहिये सेल्फी फ्री योग, राहुल गांधी से भी सीख सकते हैं सेल्फी फ्री योगा. दिग्गी राजा, मुलायम सिंह आदि कई नेता हैं जो आपको सेल्फी फ्री योगा का ज्यान देंगे. ये लोग रोज योगा करते हैं. लेकिन एक भी सेल्फी नहीं लेते. आप लोग तो सेल्फी विथ योगा का नया ट्रेंड बना दिये हैं. एक बार योगा करने जाते हैं और सेल्फी लेकर कईयों को दिखाते हैं मैने योगा किया. मेरे मोबईल पर आपके द्वारा गलत तरीके से किये जा रहे आसनों के विभिन्न भाव भंगिमा की दो सौ चार तस्वीर मिली है. कुल दो सौ बहत्तर सेल्फी मुझे सुबह से लेकर अब तक प्राप्त हुए हैं. आप लोग एक दिन योगा कर रहे हैं तो किस पर आप एहसान कर रहे हैं मोदी जी पर ! या खुद पर ! या अपने समाज पर ! या फिर अपने मित्रों पर ! अखबार वालों पर एहसान कर रहे या टीवी वालों पर ! व्हाटशप वालों पर एहसान कर रहे हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मेरी बाते बुरी लगी हो तो इसके लिए सॉरी सॉरी