nuu

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया भागलपुर : पूर्व मध्य रेल के बरौनी कटिहार रेल खंड में आज दोपहर बाद लगभग सवा तीन बजे एक मालगाड़ी से बोलेरो की जोरदार टक्कर हुई । जहां मौके पर ही बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर खलासी कूदकर जान बचाने में सफल रहे। इस दौरान जहां माल गाडी के इंजन को मामूली क्षति हुई है, वहीं बोलेरो गाडी के परखचे उड़ गए।

यह हादसा बरौनी कटिहार रेलखंड में खगडिया जिला अंतर्गत गौछारी और पसराहा स्टेशन के बीच रेल समपार पर हुई। जहां मौके पर रेल गेट मित्र भी मौजूद था, जो हादसा देखते ही बेहोश हो गया।

इस दुर्घटना की वजह से सहरसा से सियालदह जाने वाली 13164 डाउन हाटे बजारे एक्सप्रेस को महेशखूंट स्टेशन पर अब तक रोक रखा गया है।