,, थाना पहुचे लक्ष्मी के माता, पिता, बहन और भाई, पुलिस ने की पूछ ताछ नवगछिया  : नवगछिया बाजार के विषहरी मंदिर के समीप ओम लहरी के मकान मेंहुए लक्ष्मी के संदेहास्पद आत्महत्या के मामले में लक्ष्मी के मायके वालों से पुलिस ने गहन छान बीन की है. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस कांड में सूचक लक्ष्मी के भाई सूरज प्राथमिकी में कही गयी बातों से मुकर गये हैं. दूसरी तरफ लक्ष्मी के माता पिता, बहन भी ओम के पक्ष में नहीं है. लक्ष्मी के मायके वालों का इस तरह के बयान ने इस कांड को एक नईऔर सीधी दिशा दे दी है. संभवत: बुधवार को इसी आधार पर पुलिस कुछ न कुछ निष्कर्ष पर जरूर पहुंचेगी. हालांकि पुलिस ने इस कांड को हत्या का मामला मान कर अनुसंधान शुरू किया था. लेकिन कथित सुसाइड वीडियो और सुसाइड नोट पुलिस को सब कुछ स्पष्ट तो कर रहा था लेकिन पांव खींचने का भी काम कर रहा था. इस कांड में अब तक यह भी देखा गया कि लक्ष्मी के इंसाफ की बात कोई नहीं कर रहा था. लक्ष्मी के भाई ने ओम के पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. . कथित आरोपी सुनील लेहड़ी और उसके परिजन इसलिए न्याय की बातकर रहे थे कि क्योंकि उन लोगों का नाम आरोपितों में था. सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस के समक्ष लक्ष्मी के मायके वालों ने खुलासा किया है ओम ने सेल्फी वीडियो की बात उनसे छुपायी और भ्रम की स्थिति बना कर सूरज के लिखित आवेदन के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज करवा दिया. लक्ष्मी के मायकेवालों ने कहा कि सेल्फी विडीयो में लक्ष्मी ने जो भी बाते कहीं है सारी बातें बनावटी है जिन बातों का उसने जिक्र किया है. परिजनों ने कहा है कि उसे इंसाफ चाहिए. जिसने भी लक्ष्मी की हत्या की है. उसे सजा मिलनी चाहिए. इधर पुलिस ने ओम से मंगलवार को भी पूछ ताछ कर रही थी. विभिन्न साक्ष्यों की तलाश में ओम को नवगछिया पुलिस स्तर से उसके घर पर भी लाया गया था. जहां से उसे फिर थाना भेजा गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कहते हैं पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि मामले का अनुसंधान संजीदगी से की जा रही है. पुलिस किसी भी जल्दीबाजी की स्थिति में नहीं है. जो भी इस कांड में दोषी है उसे सजा जरूर मिलेगी.