नवगछिया:भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य की बैठक श्रद्धा विवाह भवन मे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

28 naugachia bjp kee baithak

बैठक मे जिला चुनाव प्रभारी धीरेन्द्रर जी राजीव रंजन, संजय चंद्रवंशी,  पुर्व विधायक ई शैलेन्द्र, पुर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल यादव, राजीव मुन्ना, चंद्रकिशोर शर्मा, विजय सिंह नवीन चौधरी, मुकेश राणा, श्यामदेव सिंह, प्रो भोला कुवँर, दिनेश यादव, कौशल जी, पुलकित सिंह, विनोद मंडल, उपन्देर यादव, गुलाबी सिंह, अजित कुमार, नरेश प्र शाह, मुक्तिनाथ सिंह, लक्ष्मण चौधरी, प्रबोध मंडल बबलु चौधरी, विजय चौधरी, मो नईम, कामो बाबू, फाइटर जेम्स, संतोष यादव, सुबोध पंडित, विजय यादव, आशीष पांडे, संजीव वर्मा, गौतम यादव, मिथुन, प्रदीप, शर्मा, रुपेश रूप एंव पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाग लिया. बैठक में सुबोध सिंह कुशवाहा ने पार्टी में अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर केंद्र  सरकार की योजना को जन जन तक ले जाने का काम करने का निर्णय लिया. बैठक मे नवनर्वाचित जिला परिषद कुमकुम देवी, नंदिनी सरकार, शाबाना आजमी, रंगरा प्रमुख पति अरिंबद यादव को  सम्मानित

किया गया.