भागलपुर के जिला अधिकारी नवल किशोर चौधरी के नाम पर सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो राज्यों से 3 साइबर ठगी के सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे साइबर फ्रॉड के सदस्य बताया जा रहा है। जो कई राज्यों में इसका नेटवर्क है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मालूम हो कि भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया था। उस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी। इसके बाद साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। गठित SIT टीम ने तकनीकी अनुसंधान और विभिन्न स्रोतों से साइबर गिरोह के सदस्य तक पहुंचा। दो अलग-अलग राज्यों से तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले को लेकर सोमवार को सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर जिलाधिकारी भागलपुर के नाम से फेक आईडी बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी। इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान से पता चला कि इस घटना में देश के कई राज्यों से तार जुड़े हैं, जो एक संगठित अपराध कर रहे हैं।

अब तक के अनुसंधान में मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड बिहार आदि राज्यों के संगठित अपराधियों की संलिप्ता प्रकाश में आई है। SIT टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला के रामनगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उनका मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किया गया। इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 43 चेकबुक 8 पासबुक चार एटीएम दो आधार कार्ड एक ड्राइविंग लाइसेंस और तीन पैन कार्ड जब्त किया गया। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।