तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने शनिवार को विभिन्न डिग्री कोर्स की परीक्षाओं की संशोधित तिथि और परीक्षा केंद्रों की सूची घोषित कर दी। स्नातक पार्ट-1 प्रायोगिक परीक्षा-2020 के प्रतिष्ठा (ऑनर्स) एवं आनुषांगिक (सब्सिडियरी) विषयों की संशोधित तिथि और केंद्रों की सूची जारी की गई है।

परीक्षा सात से 16 सितंबर तक चलेगी। इसमें स्नातक के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय एवं फिश एंड फिशरीज और ओएमएसपी भी शामिल हैं। वहीं एमसीए सेमेस्टर-4 सत्र (2018-21) की परीक्षा दो से 8 सितंबर तक दिन के 11 से 2 बजे तक चलेगी। इसके लिए पीजी गणित विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।