भागलपुर स्टेशन पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म संख्या एक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी के सामने सुबह 11.05 बजे आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आ गई। एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आमने-सामने होने पर महकमा में अफरातफरी मच गई।
डीआरएम के निर्देश पर स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी ली तो पाया कि मालगाड़ी का ड्राइवर केबिन से गायब है। गार्ड से जानकारी ली तो बताया गया कि साहिबगंज के यूके मोदी आेवर टाइम होने का हवाला देकर ट्रेन खड़ी कर घर चले गए। डीआरएम ने मालगाड़ी के ड्राइवर मोदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

दूसरे ड्राइवर की सहायता से मालगाड़ी को रवाना किया गया
कंट्रोल से मिले निर्देश के बाद स्टेशन अधीक्षक ने दूसरे ड्राइवर की सहायता से मालगाड़ी को साहिबगंज के लिए रवाना किया जबकि प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को बैक कर फिर यार्ड लाया गया। जब मालगाड़ी निकल गई तब यार्ड से विक्रमशिला को दोबारा प्लेटफार्म संख्या एक पर प्लेस किया गया। इसके कारण सुबह 11.50 बजे खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 46 मिनट की देरी से दोपहर 12.36 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई।