
भागलपुर: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद धोनी के फैंन्स उन्हें याद कर काफी भावुक हैं. वो अपने चेहते स्टार की कई पारियों को याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर धोनी के संन्यास की खबर देखते ही देखते वायरल होने लगी. वहीं धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद ही भावुक अंदाज में फिल्मी गाने “मैं पल दो पल का शायर हूँ…” के साथ भारतीय टीम के साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. धोनी के प्रशंसक बिहार से भी जुड़ी उनकी यादों की बात करते दिखे. आइये जानते हैं क्या है धोनी के क्रिकेट का बिहार कनेक्शन…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!2004 में भागलपुर जिले में सदभावना कप टूर्नामेंट में खेलने आए धोनी
2004 में बिहार के भागलपुर जिले में सदभावना कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें देश के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने बिहार की धरती पर पैर रखा और क्रिकेट प्रेमियों ने भी अपने चेहते क्रिकेटरों को नजरों के सामने खेलते देखा. इस टूर्नामेंट में राजेश चौहान,देवाशीष मोहंती, विजय दाहिया,गगनदीप सिंह जैसे कई इंटरनेश्नल खिलाड़ी भी शरीक हुए. जिनके बीच एक मजबूत कद-काठी वाला एक ऐसा खिलाड़ी था जो अपने खेल व अंदाज से सबके नजरों के बीच आकर्षण का केंद्र बना. उस समय उसकी कोई इंटरनेश्नल पहचान नहीं हुआ करती थी. लेकिन आगे चलकर विश्व ने उसे ही सबसे बेहरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कैप्टन कूल के नाम से जाना.
धोनी दिल्ली एनसीआर की टीम के तरफ से खेलने 2004 में भागलपुर के सेंडिस कम्पाउंड स्टेडियम आए
भागलपुर में हुए सदभावना कप टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली एनसीआर की टीम के तरफ से खेलने 2004 में भागलपुर के सेंडिस कम्पाउंड स्टेडियम आए. लोगों के लिए उत्साह का विषय इंटरनेश्नल क्रिकेटरों का भागलपुर आना और अपनी नजरों के सामने उन्हें खेलते देखना था. लेकिन टूर्नामेंट की महफिल को लूटा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने. धोनी ने इस टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेला और अपने धांसू बल्लेबाजी के कारण टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बने.
फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की,अपने फेमस हेलिकॉप्टर शॉट्स से जीता दर्शकों का दिल
धोनी ने भागलपुर के इस मैदान पर हो रहे फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने काफी आक्रमक खेल दिखाते हुए जमकर शॉट्स लगाए. धोनी ने अपने मैच में जमकर छक्के-चौके उडाए. कई शॉट्स ऐसे थे जो गेंद स्टेडियम को पार करती हुई बाहर सड़क पर गिरी. उस दौरान धोनी ने अपने फेमस हेलिकॉप्टर शॉट्स भी लगाए जो लोगों के बीच खेल के उत्साह को और बढ़ा गया था. इस मैच के बाद धोनी को सदभावना कप टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टुर्नामेंट घोषित किया गया था.
भागलपुर में खेली अपनी ताबड़तोड़ पारी के 3 महीने बाद ही धोनी का भारतीय टीम में चयन
यह टूर्नामेंट धोनी के लिए भाग्यशाली साबित हुआ. टूर्नामेंट का हिस्सा बनने भागलपुर आए तमाम इंटरनेश्नल क्रिकेटरों के बीच धोनी का खेल चर्चा का विषय बन चुका था. वहीं इसी टूर्नामेंट के तीन से चार महीने बाद ही धोनी का चयन भारतीय टीम में कर लिया गया. वो भारत ए टीम में शामिल किए गए थे. जिसके बाद धोनी ने करियर में पिछे पलटकर नहीं देखा और करियर के हर बुलंद सितारों को छूने में कामयाबी हासिल की. वहीं धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीन बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलायी. जिसमें 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में क्रिकेट विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी शामिल है.