भागलपुर में शादीशुदा प्रेमिका से रात में मिलने आना प्रेमी को भारी पड़ गया। परिवार वालों ने दोनों को साथ एक कमरे में पकड़ लिया और उनकी शादी करवा दी। मामला कजरैली गांव का है, जहां शनिवार रात शादी हुई।
प्रेमिका मोनी कुमारी (21) ने बताया, ‘प्रेमी मिथिलेश यादव (23) रात में मोबाइल फोन देने आया था। सुबह-सुबह जा रहा था तो मां ने पकड़ लिया, और हमारी शादी करवा दी।’
इधर प्रेमी मिथिलेश मोनी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि
मर जाऊंगा, लेकिन साथ लेकर नहीं ले जाऊंगा। लड़की ने ही फोन करके बुलाया था। जान-बूझकर मुझे फंसा दिया। घरवालों ने जबरदस्ती सिंदूर दिलवा दिया।
वहीं माता-पिता का कहना है कि 6 साल पहले बेटी की शादी भी की, लेकिन वो ससुराल में रहना ही नहीं चाहती थी। पिता ने आरोप लगाया कि प्रेमी बेटी के ससुराल भी मिलने जाता था।
7 साल से हमारा अफेयर, एक बेटी भी है
प्रेमिका मोनी ने बताया कि सात साल से हमारा अफेयर चल रहा था। मिथिलेश ने कई बार रिलेशन भी बनाया है। हमारी एक बेटी भी है। मुझे मिथिलेश के साथ ही रहना है।’
बेटी को प्रेमी के साथ जाना होगा
मोनी की मां ने सीता देवी ने बताया, ‘देर रात दोनों को खिड़की से कमरे में देखा। जिसके बाद बेटी को दरवाजा खोलने को कहा। लड़का चौकी के नीचे छिपा हुआ था।’
‘तब मैंने उसके कहा कि आज तुम पकड़ाए हो। काफी दिन से कोशिश कर रही थी, लेकिन तुम पकड़ में नहीं आ रहे थे।’
‘बेटी ससुराल में रहना ही नहीं चाहती थी। कहती थी वहां नहीं रहूंगी। पकड़े जाने के बाद दोनों की शादी करवा दी। अब वही उसको अपने साथ रखेगा। हर हाल में उसको लेकर अपने घर जाना होगा।’

शादी के बाद मोनी ससुराल में कम रहती थी
साल 2019 में मोनी की शादी बांका जिले के अमरपुर ब्लॉक में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल में कम ही रहती थी।
किसी न किसी बहाने से मायके आ जाती थी। यहां आने के बाद चोरी-छिपे प्रेमी से मिलती थी। घरवालों को इसकी जानकारी पहले से थी, लेकिन दोनों कभी पकड़े नहीं गए। लड़की भी अफेयर की बात से इनकार करती रही।













