बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे चक्रवातीय सिस्टम के कारण पूर्व बिहार समेत भागलपुर जिले के मौसम में बदलाव आयेगा. 24 से 26 अक्टूबर के बीच तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. सूबे के 13 जिलों पर इस तूफान का असर दिखेगा. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पड़ोसी राज्य ओडिशा में हवाएं चलेंगी. बिहार में भी इस तूफान का असर दिखेगा और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गयी है.
भागलपुर व आसपास के जिलों में चक्रवात का असर
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23-27 अक्टूबर के बीच भागलपुर समेत बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा एवं लखीसराय जिले में चक्रवात का असर दिखेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे, एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. दाना नामक चक्रवात का 25 अक्टूबर की सुबह पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तट पर लैंडफॉल होगा. अगले रविवार तक पूर्वानुमान की अवधि में 05-10 किमी/घंटा की रफ्तार से बुधवार को पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है.
पूर्णिया सहित सीमांचल के जिलों में तूफान का असर
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे ‘डाना’चक्रवाती तूफान का असर पूर्णिया सहित सीमांचल के कटिहार व किशनगंज जिले में भी रहने की संभावना है. तूफान का असर 23 से 26 अक्टूबर तक रहने की संभावना है. हालांकि 24 अक्टूबर की शाम से लेकर 25 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ तेज हवा की झोंका चलने की संभावना है. जबकि 26 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगेगा.
पूर्णिया मौसम विज्ञान केंद्र के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि तूफान का असर पूर्णिया में बुधवार से देखने को मिलने लगेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेगें. इसके अलावा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन और तेज हवा चलेगी. उन्होंने कहा कि तूफान को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.
हवा की गति में बढ़ोतरी होगी
इधर, तूफान को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी में कहा गया है कि 23 अक्टूबर से हवा की गति में बढ़ोतरी होगी. चक्रवात डाना के पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में तेज गति से बढ़ने की संभावना है इससे 24 अक्टूबर की सुबह तक यह पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है.
आने वाले दिनों में ठंडक में इजाफा होगा
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो हवा का झोंका 40 किलो मीटर प्रति घन्टे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इन सभी बदलावों का असर तापमान पर भी पड़ेगा. वहीं आने वाले दिनों में ठंडक में इजाफा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने तूफान को लेकर नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इसमें उक्त मौसम के आलोक में नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने तथा आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.