NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 फरवरी दिन शनिवार को प्रगति यात्रा के तहत भागलपुर आ रहे हैं. सीएम सबौर प्रखंड के बहादुरपुर भी आएंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी जोर-शोर पर है. अब तमाम तैयारियां आखिरी पड़ाव पर है. शनिवार के लिए ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है. वहीं बहादुरपुर स्थित बालिका उच्च विद्यालय के पास बनाये गये तालाब की सफाई भी कर दी गयी है. कार्यक्रम स्थल समेत आसपास के इलाके का पूरा रूप भी बदला नजर आने लगा है.

बहादुरपुर में चल रही तैयारी

सीएम के कार्यक्रम को लेकर बहादुरपुर स्कूल जाने वाले रास्ते को दुरुस्त किया गया है. करीब एक किलोमीटर की दूरी तक पूर्व में बनी सड़क जर्जर हो चुकी थी उसका जिर्णोद्धार किया गया. स्कूल का रंगरोगन भी किया गया. स्कूल की चारदिवारी टूटी हुई थी उसे दुरुस्त किया गया है. चारदीवारी पर खूबसूरत पेंटिंग अब की गयी है और कई संदेश लिखे गए हैं.

खेल मैदान का पूरा लुक ही बदल गया

बहादुरपुर स्कूल के पीछे खेल मैदान का पूरा लुक ही बदल चुका है. इसे एक खूबसूरत स्टेडियम की तरह सजाया गया है. सीढ़ियों की मरम्मत की गयी है और उसे पेंट किया गया है.

आंगनबाड़ी केंद्र का भी रूप बदला

आंगनबाड़ी केंद्र को भी सजा-धजाकर तैयार किया गया है. वहीं स्टेडियम के मैदान में स्टॉल लगाए जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार यहां स्टॉल का अवलोकन भी करेंगे.

तालाब का भी सौंदर्यीकरण हुआ

बहादुरपुर स्कूल के बगल में करीब डेढ एकड़ में फैले तालाब का भी सौंदर्यीकरण कर दिया गया है. यहां तालाब किनारे सीढ़ियां भी बनायी गयी है. बैठने के लिए सीमेंट के बेंच वगैरह लगाए गए हैं. यहां भी तैयारी अब अंतिम रूप ले रहा है.

सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गयी

बाइपास की तरफ से मुख्य सड़क से बहादुरपुर आने वाली सड़क के दोनों किनारों में बैरिकेडिंग की जा रही है. हवाई अड्डा के समीप भी साफ-सफाई का काम तेज है. बता दें कि शनिवार को भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी. कई रूटों पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है