
शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में टेली मेडिसिन सेवा का आगाज हुआ। इस सेवा का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस सेवा के शुरू हो जाने से अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज सेंटर द्वारा जारी नंबरों पर फोन करके कोरोना के इलाज, दवा संबंधी जानकारी मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों से ले सकेंगे।
इस मौके पर डीएम ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए फोन नंबर 0641-2401078 एवं व्हाट्सअप कॉल के लिए मोबाइल नंबर 9430995093 जारी किया गया है।
इस मौके पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने नशा मुक्ति केंद्र में बनाये गये कंट्रोल रूम का नंबर 0641-2421073 जारी किया है।