भागलपुर : नेपाल समेत उत्तर बिहार के तमाम जिलों में हुई भारी बारिश से प्रमुख नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिससे भागलपुर में बह रही गंगा और कोसी में पानी बढ़ गया है। हालांकि तमाम जगहों पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। गंगा का जलस्तर हाथीदह, मुंगेर से मिल रहे दबाव के चलते सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव में बढ़ गया है। कोसी नदी भी 48 घंटे में औसत 15 सेमी तक बढ़ी है। खगड़िया के दबाव से कोसी का जलस्तर नवगछिया से कुरसेला में उफान पर है। कोसी का मिलन कुरसेला में गंगा से होता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में डुमरी (खगड़िया) में 18 सेमी, विजय घाट में 17 सेमी और कुरसेला में 14 सेमी बढ़ी है। कोसी नदी डुमरी में 32.66 मीटर से बढ़कर 32.84 मीटर, विजय घाट पुल के पास 28.41 मीटर से बढ़कर 28.58 मीटर और कुरसेला में 24.77 मीटर से बढ़कर 24.91 मीटर पर सोमवार शाम बह रही थी। इधर, गंगा नदी पिछले 24 घंटे में हाथीदह में 22 सेमी, मुंगेर में 31 सेमी, भागलपुर में 36 सेमी और कहलगांव में 17 सेमी बढ़ी है।

सोमवार शाम रिकार्ड जलस्तर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में हाथीदह में 35.36 मीटर से बढ़कर 35.68 मीटर, मुंगेर में 30.85 मीटर से 31.16 मीटर, भागलपुर में 25.63 मीटर से 25.99 मीटर और कहलगांव में 25.01 मीटर से 25.18 मीटर पर गंगा बह रही थी। अभियंताओं ने बताया कि यदि बारिश होती रही तो जलस्तर और बढ़ेगा। कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि तमाम तटबंध सुरक्षित हैं। कहीं से कटाव या अन्य खबरें नहीं आई है।