
भागलपुर में आपराधिक घटनाओं में तुरंत कार्रवाई करने और आरोपियों की समय रहते गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधिकारियों और जवानों को बुधवार को पुलिस लाइन में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रेंज डीआईजी विवेकानंद ने भागलपुर, नवगछिया पुलिस और बांका जिला के अच्छे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान डीआईजी के अलावा भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, नवगछिया पुलिस जिला एसपी पूरन झा, बांका जिला एसपी डॉ सत्यप्रकाश, भागलपुर सिटी एसपी के.राम दास, के अलावा तीनों यूनिटों के डीएसपी समेत मेजर, कमांडेंट, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेंज डीआईजी विवेकानंद ने की। महत्वपूर्ण मामलों में सफल खुलासा और गिरफ्तारी के लिए नवगछिया एसपी पूरन झा, बांका एसपी सत्यप्रकाश और अन्य को पुरस्कृत किया गया। इसको लेकर भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
खासकर पिछले साल हुए कुख्यात मोहन ठाकुर उर्फ मोहना ठाकुर की गिरफ्तारी के साथ नशा के खिलाफ जो पुलिसकर्मी बेहतर कार्य किए थे। उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।आज के सम्मान समारोह में एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी के रामदास, सिटी डीएसपी अजय चौधरी के साथ भागलपुर, बांका नवगछिया पुलिस जिला के पुलिसकर्मी मौजूद थे।