भागलपुर में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति अपनी पत्नी चांदनी देवी और 3 बच्चों के साथ दिल्ली जा रहे थे। वे समस्तीपुर से भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर जंक्शन से आनंद विहार एक्स. पकड़नी थी। ट्रेन खुलने का समय था, इसलिए मुकेश जनरल कोच में सो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बगल में उनकी पत्नी चांदनी देवी बच्चों के साथ बैठी थी। पति के सो जाने के बाद चांदनी अपने बेटे और बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब ट्रेन भागलपुर से सुल्तानगंज पहुंची, तब मुकेश की नींद खुली। पत्नी और बच्चे गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले।

समस्तीपुर के बालिसनगर थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी मुकेश सहनी सुल्तानगंज स्टेशन पर उतर गए और पूरी जानकारी रेलवे पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित पति मुकेश सहनी।
पीड़ित पति मुकेश सहनी।

बड़े बेटे को पिता के पास छोड़ दिया

लापता महिला की ननद निर्मला देवी और भाभी पूजा देवी ने बताया कि चांदनी किसी अन्य युवक से बातचीत करती थी। मुकेश अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहा था, लेकिन पत्नी ने धोखे से समस्तीपुर से ही ट्रेन बदलवा दी। परिजनों ने बताया कि मुकेश पढ़े-लिखे नहीं हैं और मानसिक रूप से भी थोड़े कमजोर हैं।

भागलपुर से आनंद विहार एक्सप्रेस पकड़नी थी। ट्रेन देरी से खुल रही थी, इस दौरान मुकेश सो गए। पत्नी ने बड़े बेटे सत्यम को मुकेश के पास छोड़ दिया, जबकि 1 साल की बेटी और ढाई साल के बेटे को साथ ले गई। पति मुकेश साहनी ने बताया कि ट्रेन के देरी से खुलने के कारण नींद लग गई थी। जब सुल्तानगंज पहुंचे तो नींद खुली और पत्नी के लापता होने का पता चला। बाद में जानकारी मिली कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।