भागलपुर : गंगा के जलस्तर में गिरावट का रुख जारी है। बीते 24 घंटे यानी सोमवार की देर शाम सात बजे से लेकर मंगलवार की देर शाम सात बजे के बीच गंगा के जलस्तर में 13 सेमी की कमी आ चुकी है। इससे भागलपुर में गंगा खतरे के निशान 33.68 मीटर से नीचे आ चुकी है। केंद्रीय जल आयोग की माने तो आगे भी गंगा के जलस्तर में कमी का रुख कायम रहेगा।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, सोमवार की देर शाम को भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.73 मीटर था जो कि खतरे के निशान 33.68 मीटर से पांच सेमी ऊपर था। इसके बाद गंगा हर घंटे आधे सेमी की दर से कम होने लगी। लेकिन मंगलवार की सुबह छह बजे से गंगा के जलस्तर में कमी की रफ्तार थोड़ी और कम हो गयी और हर तीन घंटे में एक सेमी की दर से कमी होने लगी।

मंगलवार की शाम सात बजे तक भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.66 मीटर पर आ चुका था जो कि खतरे के निशान से दो सेमी नीचे था। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बुधवार की शाम पांच बजे तक भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.52 मीटर पर होगा, जो कि खतरे के निशान से 16 सेमी नीचे होगा।

Whatsapp group Join