भागलपुर : भागलपुर की एसिड पीड़िता काजल के पीड़िता के इलाज में पैसे की दिक्कत नहीं होगी। इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। अबतक इलाज में जो खर्च हुआ है वह कुल खर्च के बजट में शामिल होगा।

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भागलपुर की एसिड पीड़िता का इलाज बनारस के समयन बर्न अस्पताल में चल रहा है। इलाज में होने वाले खर्च की राशि पीड़िता के अभिभावकों से नहीं ली जाएगी। सभी तरह का खर्च सरकार वहन करेगी। पूर्व में अभिभावक की ओर से जो खर्च किया गया है उसका भी भुगतान कर दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि इस संबंध में उनकी बातचीत बनारस के डीएम और अस्पताल प्रबंधन से हुई है।

राज्य सरकार में स्वास्थ्य विभाग के सचिव और विशेष सचिव ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है। मालूम हो कि भागलपुर में एक सप्ताह पूर्व छात्र पर तेजाब से हमले के बाद शहर आंदोलित है। विभिन्न संगठनों और सामाजिक संगठनों की ओर से शहर में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। पीड़िता से बनारस में कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर अपनी संवेदना भी प्रकट की है।

Whatsapp group Join