भागलपुर और नवगछिया के बीच सड़क फोरलेन बनेगा. मिनिस्ट्री को भेजे गए प्रपोजल पर अनुमति मिलने के बाद एनएच विभाग डीपीआर बनवाने की तैयारी में जुट गया है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी के चयन के लिए शुक्रवार को टेंडर खोला गया है. इसमें गुड़गांव और दिल्ली की कंसल्टेंट एजेंसी ने टेंडर भरा है.
एजेंसियों के कागजातों के मूल्यांकन के बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर किसी एक का चयन किया जायेगा. जिस एजेंसी का चयन होगा, उनसे एनएच विभाग डीपीआर तैयार करायेगा. चयनित एजेंसी के लिए छह महीने के अंदर डीपीआर तैयार करना अनिवार्य होगा. डीपीआर जब बनकर तैयार हो जायेगा, तो इसको मिनिस्ट्री में भेजा जायेगा.
इस पर मुहर लगने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया अपनायेगी और फिर कार्य एजेंसी को बहाल कर इसका निर्माण शुरू करायेगा. फोरलेन बनने से आवागमन होगा आसान, बढ़ेगी कनेक्टिविटी भागलपुर-नवगछिया के बीच फोरलेन बनने से इस पर न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि कनेक्टिविटी भी बढ़ जायेगी. इस फोरलेन का जुड़ाव नवगछिया साइड में एनएच-33 और भागलपुर तरफ मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीन फील्ड सहित हंसडीहा फोरलेन से होगा. वहीं, इसका उपयोग समानांतर पुल के लिए भी हो सकेगा. दरअसल, समानांतर पुल फोरलेन बन रहा है. बॉक्स मैटर भागलपुर-नवगछिया सड़क के लिए मांगा पैसा, तो मिनिस्ट्री ने किया इंकार भागलपुर-नवगछिया सड़क वर्तमान समय में काफी जर्जर है.
जबतक इसका फोरलेन निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक इसका मेंटेनेंस कराना बेहद जरूरी है. इमिडिएट मेंटेनेंस कार्य कराने के लिए एनएच विभाग ने मिनिस्ट्री से पैसा मांगा, तो इंकार कर दिया गया है. इस वजह से सड़क का मेंटेनेंस नहीं हो सकेगा. संभल कर चलना ही ठीक होगा. कोट भागलपुर-नवगछिया के बीच सड़क का चौड़ीकरण होना है. डीपीआर बनाने वाली एजेंसी चयन का टेंडर खोला गया है. गुड़गांव व दिल्ली की कंसल्टेंट एजेंसी ने टेंडर भरा है. इस सड़का इमिडिएट मेंटेनेंस कार्य के लिए पैसा नहीं मिला है. बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर