टीएमबीयू के सामाजिक विज्ञान संकाय के एक वरीय शिक्षक अाैर पीजी के चाैथे सेमेस्टर की एक छात्रा का अाॅडियाे वायरल हुअा है जिसमें शिक्षक छात्रा काे फेल बता काॅपी देख लेने काे कह रहे हैं। शिक्षक ने छात्रा काे फाेन कर कहा कि चाैथे सेमेस्टर के उनके विषय में एक काॅपी मिली है जिसमें संबंधित छात्र फेल है।
क्या यह काॅपी तुम्हारी है? राघवेन्दर जी कह रहे थे कि अाेकरे हैंडराइटिंग लागै छै। एक काम कराे तुम कल दाे बजे विभाग अा जाअाे अाैर काॅपी में हैंडराइटिंग पहचानकर बताअाे। एक अादमी क्लेम कर रहा था। छात्रा ने कहा कि वह दाे बजे से बच्चाें काे पढ़ाती है। क्या वह एक बजे अा जाए ताे शिक्षक ने कहा कि उस समय सब रहेगा, हंगामा कराअाेगी क्या। कुछ पाने के लिए कुछ त्याग करना पड़ता है। नहीं अाअाेगी ताे एक साल बर्बाद हाे जाएगा। फिर छात्रा कहती है कि सर काॅपी मेरी है? इस पर शिक्षक ने कहा कि बड़ा-बड़ा लिखा हुअा है।

छात्रा ने इस पर कहा कि उसे याद नहीं है कि उसने किस तरह की हैंडराइटिंग में लिखा था। वैसे काॅपी में हुअा क्या है? तब शिक्षक ने उसे बताया कि इस काॅपी में फेल हाे। अाकर देख लाे। अरे अाधा घंटा समय नहीं निकाल सकती हाे। मदद कराे ताे लाेग सिर पर चढ़ने लगते हैं। सबकुछ फाेन पर ही बता दें। इस पर छात्रा ने कहा कि ठीक है एक दिन के लिए वह अाधा घंटा मैनेज कर लेगी। अाॅडियाे वायरल हाेने के बाद कहा जा रहा है कि शिक्षक ने पैरवी के लिए छात्रा काे बुलाया है। हाे सकता है कि पैरवी के बदले में उनकी काेई गलत मंशा भी रही हाे।
इनपुट:भास्कर