भागलपुर :लोकसभा चुनाव भागलपुर में हो गया है। सभी संबंधित (पोल्ड) ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने गुरुवार को बरारी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में वज्र गृह का निरीक्षण किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसमें पहले लेयर में सुरक्षा व्यवस्था के रूप में सीआईएसएफ के जवान, दूसरे लेयर में बीएसएपी के जवान और तीसरे लेयर में डीएपी के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद पाए गए। पाया गया कि सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्र पर्याप्त संख्या में लगाए गए हैं। वज्रगृह में सीसीटीवी, पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्र लगा हुआ पाया गया और सभी जगह सुरक्षाकर्मी कार्यरत पाए गए। दो अग्निशमन वाहन पाया गया। सीसीटीवी के मॉनिटर के पास स्थापित शिविर में एक प्रत्याशी के प्रतिनिधि उन्हें प्राप्त आई-कार्ड के साथ मौजूद दिखे।

उनके पहचान पत्र की जांच भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की। प्रतिनिधि ने बताया कि वज्र गृह की निगरानी की जा रही है। निरीक्षण में पाया गया कि वहां की विशेष व्यवस्था की निगरानी करने के लिए एक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अलग से प्रतिनियुक्ति किया गया है। 24 घंटे सीसीटीवी को भी देखने के लिए तीन पालियों में अलग से कर्मी प्रतिनियुक्त हैं। साथ ही वज्र गृह में किसी भी काम से आने-जाने वाले कर्मी के लिए 24 घंटे एक वीडियोग्राफर प्रतिनियुक्ति है।

मतगणना के दिन डिस्प्ले बोर्ड पर रिजल्ट देख सकेंगे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीपीबीएस और पोस्ट बैलेट की विधिवत काउंटिंग के लिए बड़े आकार के रूम का चयन के लिए भी देखा। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए पर्याप्त जगह रखने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था और सीसीटीवी की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया। वरीय पुलिस अधीक्षक को मतगणना के दिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कैंडिडेट को मतगणना का परिणाम देखने के लिए विभिन्न स्थलों पर डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।