शहर के विभिन्न मंदिरों में अंतिम सोमवारी पर कहीं फूल तो कहीं रुद्राक्ष से बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार होगा। मंदिर प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बूढ़ानाथ मंदिर में महंथ शिवनारायण गिरि के द्वारा भगवान का फूलों से श्रृंगार होगा। प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि सरकारी निर्देश के कारण श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में अरुण बाबा के नेतृत्व में दो क्विंटल गन्ना के रस से बाबा का श्रृंगार किया जायेगा।

कोतवाली चौक स्थित बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर में 51 हजार बेलपत्र से बाबा का श्रृंगार किया जायेगा। भूतनाथ मंदिर में सवा लाख रुद्राक्ष से भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया जायेगा। व्यवस्थापक राहुल पचेरीवाला ने बताया कि अंतिम सोमवारी को मिठाई व फल का भोग लगेगा। इसके बाद महाआरती की जाएगी।