बिहपुर: राज्य मिक्स डबल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया टीम मोतिहारी रवाना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG-20160702-WA0006

पुरुष टीम के कप्तान  राकेश महिला टीम की कप्तान नंदनी 3 से 5 तक मोतिहारी में आयोजित तीसरा बिहार  राज्य मिक्स डबल  बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शनिवार  को बिहपुर  रेलवे  स्टेशन से मोतिहारी के लिए रवाना हुई। नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद् घंटु सिंह  व सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया की चयनित खिलाड़ी सीनियर बर्ग में राहुल कुमार, कप्तान राकेश कुमार, अमन कुमार, उपकप्तान कुमार शुभम जूनियर 19 रजा कुमार, विधियाशागर कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, सव जूनियर 15 सेफ ,अंकित कुमार, मुकुल कुमार, अभिनाश कुमार, राहुल कुमार, गुलशन कुमार सामिल है महिला वर्ग नंदनी कुमारी कप्तान, नेहा कुमारी, रूपा कुमारी उपकप्तान, अंशु कुमारी, दिव्या कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबु कुमारी , दामनी कुमारी सामिल हैं। दोनों  टीम के प्रभारी सुशांत कुमार है।