कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना कितना खतरनाक हो सकता है इस बात का अंजादा आप चीनी अभिनेत्री और गायिका गाओ लियू की नाक को देखकर लगा सकते हैं।
हाल ही में उन्होंने लोगों को अगाह करने के लिए अपने नाक की सर्जरी की तस्वीरें शेयर की हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले चीन में लियू एक उभरते हुए सितारे के रूप में चर्चित हुई थीं।

बीते मंगलवार को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने अपनी परिस्थिति के बारे में बताया, जिसके लिए उन्होंने ‘कॉस्मेटिक सर्जिकल एक्सिडेंट’ को जिम्मेदार ठहराया है। गायिका गाओ लियू की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद उनकी नाक पर धब्बे नजर आ रहे हैं।
एक दोस्त की सलाह पर अभिनेत्री ने एक कॉस्मेटिक क्लीनिक में नाक की सर्जरी करवाई थी। करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद अभिनेत्री को नाक का मनचाहा शेप तो नहीं मिला लेकिन उनकी नाक के कुछ टिशूज मर गए। वहीं गाओ को बाद में पता चला कि जो सर्जरी वो करवा रही थीं उसे करने की इजाजत उस क्लीनिक के पास नहीं है। गाओ लियू ने जो फोटो शेयर की उसमें सभी ने यह देखा कि उसकी नाक की काली हो गई है। कई लोगों ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर सवाल उठाए हैं।
अभिनेत्री का कहना है कि नाक की गलत सर्जरी के चलते उनके दो प्रोजेक्ट्स हाथ से चले गए। जिससे उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। गाओ लियू ने बताया कि उनको 2 मिलियन युआन का भुगतान भी करना पड़ सकता है।