
नवगछिया के बनारसीलाल सर्राफ महाविद्यालय के व्याख्याता शैलेंद्र प्रसाद मेहता के घर अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये के सामान और नकदी की चोरी कर ली है. व्याख्याता ने इस बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शैलेंद्र प्रसाद मेहता का कहना है कि उनके परिवार के सभी सदस्य 31 मई को अपने पैतृक गांव सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पररिया काशनगर चले गये थे. सात जून को जब वे लोग लौट कर आये तो घर का ताला टूटा हुआ था. देखा तो काफी सामान गायब हो गया.व्याख्याता का कहना है कि उनके घर से 48 हजार की नकदी व दो लाख तीस हजार के जेवरात की चोरी कर ली गयी है. नवगछिया पुलिस ने मामले में छान बीनप्रारंभ कर दिया गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!