NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान.. मिलेगा पांच महीने तक मुफ्त राशन, जो छूट गये, वे भी RTPS काउंटर

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि नीतीश सरकार ने एकतरफ लॉकडाउन के दौरान लौटे मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था की तो दूसरी ओर सबके लिए राशन का इंतजाम किया. जीविका दीदियों के सर्वेक्षण में राशनकार्ड की पात्रता वाले 35.43 लाख लोगों का पता चला. इसके अलावा 22.27 लाख आवेदन मिले थे. जांच के बाद 23 लाख 27 हजार नये राशन कार्ड बने. इनमें से 13 लाख कार्ड वितरित हो चुके हैं. जो छूट गये, वे भी RTPS काउंटर ये आवेदन कर सकते हैं. नये कार्डधारियों को भी पांच महीने तक राशन मुफ्त मिलेगा. कोई भी राशनकार्ड से वंचित नहीं रहेगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सड़क पर ठेला-खोमचा लगा कर रोजगार करने वाले एवं अन्य स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कार्यशील पूंजी के लिए 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. मासिक किस्त बांध कर जो लोग एक साल में कर्ज लौटायेंगे, उन्हें 7 फीसद ब्याज अनुदान मिलेगा. 700 रुपये की यह राशि कर्ज लौटाने वाले के खाते में डाली जाएगी. इस योजना के लिए सर्वेक्षण कर पटना में 13 हजार वेंडरों का निबंधन हुआ है. पूरे बिहार में सर्वेक्षण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार छोटी पूंजी से रोजगार करने वालों के साथ खड़ी है.

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने साथ ही कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित होने से उनके करोड़ों प्रशंसक चिंतित हैं. हमारी मंगलकामना है कि वे जल्द कोरोना को हराकर घर लौटें और देशवासियों को इस महामारी पर विजय पाने के लिए उत्साहित करें. अमिताभ बच्चन ने सिनेमा और असल जिंदगी में कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है.

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है