
पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में जांच करने मुंबई गयी बिहार पुलिस ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से ज्योतिषी का भेष बना कर पूछ ताछ किया था.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले की जांच करने मुंबई गयी बिहार पुलिस की चार सदस्यी टीम अपना भेष बदलकर भी लोगों से पूछ ताछ किया. बिहार पुलिस के एक जवान क़ैसर यासीन ने कहा कि मुंबई में मामले की जांच करने के लिए ‘जुगाड़’ का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि मुंबई पुलिस का सहयोग हमें नहीं मिल रहा था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वहीं एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि बिहार पुलिस केअधिकारियों मुंबई में जुगाड़ का इस्तेमाल करना पड़ा क्योंकि मुंबई पुलिस के सहयोग की कमी थी. मुंबई पुलिस ने हमारी मदद नहीं की, लेकिन हमारे अधिकारी पूरी जानकारी हासिल करने में कामयाब रहे. हमने जो भी इकट्ठा किया है, उसका खुलासा नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुंबई पुलिस ने हमारी मदद की होती तो हमारे अधिकारियों को जांच के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना होता.
सुप्रीम कोर्ट दायर हुआ हलफनामे
सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में बिहार सरकार ने रिया चक्रवर्ती, उसके परिवार, मुंबई पुलिस की करतूतों के बारे में जानकारी दी है. हलफनामे में कहा गया है कि संज्ञेय अपराध होने पर पुलिस का काम होता है, केस दर्ज करना. पटना में दर्ज एफआइआर सुशांत मामले में पहली एफआइआर है. मुंबई पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है बल्कि यूडी केस दर्ज किया गया है. हलफनामे में एक गजट को भी आधार बनाया गया है, जिसके तहत पटना में दर्ज केस को सही ठहराया गया है.
इन 10 लोगों के बयान लिये गये
1. बिहार एसआइटी ने सुशांत के करीबी दोस्त मेहश शेट्टी का बयान दर्ज किया है.
2. सुशांत के कुक अशोक कुमार का बयान दर्ज किया गया है.
3. सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया गया है.
4. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का बयान दर्ज किया गया है.
5. सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर केरसी चावड़ा का बयान दर्ज किया गया है.
6. कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर हर्ष पटेल का बयान लिया गया है.
7. राइटर एवं फिल्म डायरेक्टर रुमी जाफरी का बयान दर्ज किया गया है.
8. टीवी डायरेक्टर कुशल जावरी का बयान दर्ज किया गया है.
9. सुशांत का हाउस स्वीपर नीरज सिंह का बयान दर्ज किया गया है.
10. दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश चंद्रा का बयान दर्ज किया गया है.