पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. 20 अगस्त तक पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा कर त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने की अनुमति मांगी है. त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 10 चरणों में चुनाव कराए जाने हैं. सूत्रों का कहना है कि इसके लिए 20 सितंबर, 24 सितंबर, चार अक्टूबर, आठ अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, सात नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त 2021 को जारी करने का प्रस्ताव भी दिया है.

छह पदों पर होना है चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों चुनाव होना है. इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल है. वहीं, ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद का चुनाव होना है. आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम कचहरियों का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी की है.

इन पदों पर होंगे चुनाव

आठ हजार मुखिया

Whatsapp group Join

आठ हजार सरपंच

एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य

एक लाख 12 हजार कचहरी पंच

पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद

जिला परिषद सदस्य के 1100 पद