
घर-घर जाकर लाभुकों को नया राशन कार्ड दिया जाएगा। शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी तैयारी की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से आपूर्ति विभाग की समीक्षा की। सचिव ने जल्द नया राशन कार्ड बनाकर वितरण करने का निर्देश दिया। ताकि लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ मिल सके। सचिव ने पूर्व में स्वीकृत आवेदनों से संबंधित नया राशन कार्ड पहले वितरित करने का निर्देश दिया है।
दो साल पहले नया राशन कार्ड के लिए आरटीपीएस काउंटर से लोगों ने आवेदन दिया था। उसमें से जांच के बाद एक लाख सात हजार आवेदनों को रद्द कर दिया गया था। लॉक डाउन के दौरान सरकार के निर्देश पर पुन: रद्द आवेदनों की जांच की गयी और 48 हजार आवेदन नया राशन कार्ड के लिए स्वीकृत किया गया। इससे जुड़े लाभुकों को पहले नया राशन कार्ड दिया जाएगा।
लॉक डाउन के दौरान जीविका ग्राम समूह और नगर निकाय द्वारा बिना राशन कार्ड वाले परिवारों का सर्वे किया गया था। सर्वे के बाद 80 हजार आवेदनों को नया राशन कार्ड के लिए अनुशंसित किया गया है। इसमें से 55 हजार आवेदन नया राशन कार्ड के लिए स्वीकृत कर लिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बचे आवेदनों का भी जल्द निबटारा कर दिया जाएगा। जल्द ही राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।