
बिहपुर: भाजपा बिहपुर ने बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में बिहपुर गोलंबर चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार , लालू प्रसाद यादव व भागलपुर सांसद बुलो मंडल का पुतला दहन किया । विरोध रैली में भाजपा अध्यक्ष रूपेश कुमार , भोला कुँवर , गोपाल चौधरी , गौतम कुमार , सोनू सनगही , अनिल कसेरा , अभिजीत संजय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।