शनिवार की शाम को मारपीट में घायल प्रमिला देवी को
पीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
तथा प्रमिला देवी के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी
दर्ज की गई है. अपने आवेदन में प्रमिला देवी पति चलित्तर सिंह ग्राम
बिंद टोली ने बताया है कि शनिवार को छ: बजे संध्या महंथ बाबा स्थान के
बगल में गाँव के लड़के क्रिकेट खेल रहे थे.खिलाड़ी रमेश यादव पिता जोगी
यादव एमुकेश यादव पिता उपेन्द्र यादवएनिलेश कुमार पिता जोगी यादवएरुपेश
कुमार पिता पुलिस यादव२सुरेन्द्र यादव पिता सियाराम यादव एसुमन कुमार
पिती सुशील यादवएमिथिलेश कुमार पे रामनाथ यादवएकुन्दन यादव पिती सिको
यादवएविनोद यादव पिता सिको यादव वगैरह क्रिकेट खेल रहा था .उसी क्रम में
मैं प्रमिला देवी गंगा नदी के किनारे उसी रास्ते से शौच के लिये जा रही
थी .कि क्रिकेट खेलने वाले लड़के अभद्र शब्द का प्रयोग करने लगे.मेरे
द्वारा मना करने पर गाली गलौज करने लगे.तभी उस समूह से रमेश कुमार यादव
एमुकेश यादव दोनों ने बल्ला से मेरे सर पर जान मारने की नीयत से वार
किया.जिससे मेरा दाँत एहोठ व कान से खून गिरने लगा और मैं घायल होकर जमीन
पर गिर गई.मुझे बचाने आये रविन कुमार व मुकेश कुमार को दोनों लड़के मारने
लगे. जोगी यादव पिता दासो यादव व उपेन्द्र यादव पिता बिसो यादव हाथ में
रड और लाठी लेकर गाँव से दौड़ते हुए आया और रॉबिन व मुकेश के सिर पर जान
मारने की नीयत वार किया .मारपीट के क्रम में कान की बाली तीस हजार रुपये
कीमत का छीन लेने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन गोपालपुर
थाना में दिया है. दूसरे पक्ष के पुलिस यादव ने भी गोपालपुर थाना में
लिखित आवेदन देकर कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज
कराने का आवेदन दिया है.थाना से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के
आवेदन पर मामला दर्ज कर जाँच कर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विधिसम्मत
कार्रवाई की जाएगी .