विकराल बाढ़ के तेज बहाव ने गोसाईं गाँव के एक लोग की जान ले ली है । ठाकुरबाड़ी के पीछे स्थित यादव टोले के धनश्याम यादव की बाढ़ में डूबने से मौत हो गयी ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक वर्तमान में गोसाईं गाँव के पक्षिम स्थित 14 नंबर सड़क पर अपना स्थाई ठिकाना बना कर रह रहा था । जिसकी आज बाढ़ के पानी में डूब का मौत हो गयी है । पूछे जानें पर ग्रामीणों ने बताया की गोसाईं गाँव पूरी तरह से जलमग्न है मगर एक भी एनडीआरएफ की टीम की तैनाती नहीं की गयी है । गंगा उफ़ान पर है अगर प्रशासनिक रूप से थोड़ी भी नजर दी जाती तो जान बचाई जा सकती थी ।