नवगछिया : कोसी नदी में बाबा बिशु राउत सेतु के नीचे भीषण कटाव चल रहाहै. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कटाव पर अंकुश नहींलगाया गया तो आये दिन पुल का संपर्क पथ भी कोसी के चपेट में आ सकता है.फिलहाल कटाव निरोधी कार्य होने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. पुल कासंपर्क पथ अभी भी निर्माणाधीन है. पूछे जाने पर जल संसाधन विभाग केकार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा ने कहा कि पुल का कार्य कर रहे संवेदकको कटाव निरोधी कार्य करवाना चाहिए. दूसरी तरफ पुल का निर्माण कार्य कररही ऐजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति का कहना है कि सूचना विभागऔर प्रशासनिक पाधिकारियों को भेज दी गयी है. इधर बड़ी तेजी से गाईड बांधपानी में समाता जा रहा है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!