नवगछिया : इस्माइलपुर गांव में बदनियत से एक घर में घुस कर महिला के साथ छेड़ छाड़ करने के बाद महिला के परिजनों ने मनचले की जबरदस्त पिटाई कर दी है. पिटाई के बाद परिजनों के स्तर से पुलिस को सूचना दी गयी. युवक गांव का ही प्रदीप कुमार है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

01 naugachia ismaelpur men uvak kee patai

जानकारी के अनुसार देर रात प्रदीप गांव के ही निरोज राय के घर में बदनियम से घुसने का प्रयास किया था. जब परिजनों ने देख लिया तो प्रदीप भागने लगा लेकिन परिजनों ने मौके पर ही दबोच कर प्रदीप की जबरदस्त पिटाई कर दिया. पूरे गांव में यह मामला चरचा का विषय बना हुआ है. इधर इस्माइलपुर के थानेदार अंबिका मंडल ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें हैं लेकिन दोनों पक्षों में किसी भी ओर से सूचना नहीं दी गयी है. इसलिए पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.