,, नवगछिया पुलिस मुख्यालय में क्राइम मीट का आयोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन नवगछिया के एसपी पंकज सिंहा के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया एसपी पंकज सिंहा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने थाना क्षेत्र में फरार चल रहे अपराधियों की सूची बनाये और एक रणनीति के तहत सबों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करें. एसपी ने खास कर जघन्य वारदातों के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया. नवगछिया एसपी ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. एसपी ने पिछले माह हुए मामलों के निष्पादन पर संतुष्टि व्यक्त किया है. उन्होंने वाहन चेकिंग और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. इस अवसर पर नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार, नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर जगतानंद ठाकुर, नवगछिया थानेदार संजय कुमार सुंधाशु सहित सभी थानों के थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.

राकेश राय व पत्नी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए कहा है कि चंदन और राकेश व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस स्तर से टीम का गठन किया गया है. दिवंगत अधिवक्ता प्रमोद राय के हत्या मामले में जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.