नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी गाँव में शुक्रवार को दोपहर पिता और पुत्र के बीच हुए विवाद के बाद पुत्र ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. मृतक थाना क्षेत्र के चकरामी गांव के निवासी विमल झा के पुत्र अंशु झा 17 हैं. मौके पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष अनि सुदीन राम व पुलिस बलों ने अंशु के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है. घटना स्थल से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और मृतक के पेंट के पाकेट से चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. युवक के आत्महत्या का कारण घरेलु विवाद बताया जा रहा है. कहा जा रहा है दो दिनों से पिता और पुत्र के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद चरम पर था. इसी के दौरान युवक अंशु काफी आक्रोशित हो गया और अपने गले के नीचे देशी पिस्तौल सटा कर खुद का गोली मार ली. परिजनों के अनुसार गोली लगते ही युवक की मौत मौके पर ही हा गयी थी. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त मौके पर युवक का पिता विमल झा, मृतक की दादी फूल देवी 80, बहन दीपप्रभा 5 और भाई माहित 10 भी मौके पर ही मौजूद थे. घटना के बाद जैसे ही युवक अंशु की सांसे रुकी कि उसका पिता विमल झा मौके से भाग गया. पुलिस का मानना है कि मृतक के शरीर में गोली लगने वाले जगह और घटना स्थल के आस पास की स्थिति को देख कर ही लगता है कि युवक ने आत्महत्या कर ली है. पास पड़ोस के लोगों ने कहा कि विमल झा के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. विमल झा की पत्नी की पांच वर्ष पहले ही हा गयी है. इसके बाद विमल झा भी विक्षिप्त की तरह से हरकत कर रहे हैं. जब अंशु बड़ा हुआ तो उसने अपने घर के बागडोर को संभाला लिया. वह दिल्ली में रह कर मजदूरी किया करता था. चार दिन पहले ही वह दिल्ली से घर आया था. अंशु चाहता था कि उसका पिता भी उसके साथ कमाने के लिए दिल्ली चले. इसके लिए वह बाछी को बेच देने का भी दवाब डल रहा था. लेकिन अंशु के पिता दिल्ली जाने और बाछी बेचने का कतई तैयार नहीं थे. इसी बात पर पिछले दो दिनों से घर में कलह का माहौल था. अंशु की बूढ़ी दादी पिता पुत्र के बीच हो रहे विवाद को बार बार शांत करने का प्रयास कर रही थी लेकिन दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही चला जा रहा था. अंतत: अंशु ने आवेश में आत्मघाती कदम उठा लिया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!