,, ग्रामीणों के साथ पुलिस ने लुटेरों पर बोला धावा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

,, भागने के क्रम में दबोचे गये तीन लुटेरे

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक के पास ट्रक लूट रहे लुटेरों को ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने धावा बोल कर रंगे हाथ दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में जयमंगल टोला के गौतम मंडल, बबलू मंडल, गुरुदेव मंडल हैं. पुलिस स्तर से जानकारी मिली है कि मंगलवार को देर रात करीब पांच की संख्या में अपराधी चौक के इर्द गिर्द जुटे थे. इस क्रम में अपराधियों ने एक ट्रक चालक को चाकू दिखा कर दहशत में लाने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ने जोर से हल्ला किया. उस समय थानेदार अनि एके आजाद खुद रात्रि गश्त पर थे. ट्रक चालक की आवाज सुन कर वे ग्रामीणों के साथ स्थल पर पहुंचे तो मौके से सभी लुटेरे पुलिस को देख कर भागने लगे. लेकिन तब तक ग्रामीणों ने पुलिस ने तीन अपराधियों को मौके से ही दबोच लिया. जबकि दो लुटेरों के स्थल से भाग जाने की सूचना मिली है. इधर घटना की बाबत परवत्ता पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.