नेपाल के तराई इलाकों और उत्तर बिहार में भारी बारिश हो रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ेगा। जल संसाधन विभाग के मुताबिक गंडक में सबसे अधिक बारिश का पानी आ सकता है। अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे गंडक में वाल्मीकि नगर बराज से 44,200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसमें दो से तीन दिनों में बढ़ोतरी होगी। प्रभाव कोसी के इलाके में भी पड़ेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुरुवार को दोपहर कोसी में वीरपुर बराज से 72,435 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शुक्रवार को उत्तर बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अभी गंगा का जलस्तर बक्सर से लेकर भागलपुर तक घट रहा है। जबकि खगड़िया में कोसी, पूर्णिया और कटिहार में महानंदा का जलस्तर बढ़ रहा है।

भागलपुर में 10.6 एमएम वर्षा

गुरुवार को राज्य में 267 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले दो दिनों से उत्तर बिहार सहित राज्य के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में झमाझम बारिश हो रही है। भागलपुर में पिछले 24 घंटे में 10.6 एमएम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश 100 एमएम फारबिसगंज में हुई है। कटिहार में 89 एमएम, मधेपुरा में 70 एमएम, सुपौल में 54 एमएम, सहरसा में 49 एमएम, पूर्णिया में 42 एमएम बारिश हुई है। पटना में भी 2.9 एमएम बारिश हुई है।